दस लाख की लूट का SOG व सराय अकिल पुलिस ने किया खुलासा

कौशाम्बी । जिले के सैनी थाना क्षेत्र में डोरमा गांव स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में 3 अक्टूबर दिन बुधवार दिन के लगभग साढ़े 3 बजे आधादर्जन नकाबपोश बदमाशों ने मैनेजर समेत सभी स्टाफ को गन प्वाइंट पे लेकर 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया,,10 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट की इस वारदात ने पुलिस महकमे के होश उड़ा के रख दिए,,मामले को गम्भीरता से लेते हुवे SP कौशाम्बी प्रदीप गुप्ता में जिले के तेज तर्रार SOG प्रभारी विजय यादव व इंस्पेक्टर सैनी राकेश तिवारी की संयुक्त टीम को जल्द से जल्द लूट के खुलासे की जिम्मेदारी दी,,संयुक्त टीम ने दिनरात जागकर लूट से सम्बंधित एक एक तथ्य को खंगालते हुवे सरायअकिल थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने 1 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पे चेकिंग अभियान चलाया,,चेकिंग के दौरान SOG व पुलिस टीम पे फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहे संदिग्ध युवक को टीम ने गिरफ्तार कर कड़ाई से पूंछताछ सुरु की तो सारा मामला सामने आ गया,, पकड़े गए युवक ने लूट में शामिल होने के साथ ही अपने साथियों का नाम भी कबूला है SOG प्रभारी विजय यादव व सराय अकिल प्रभारी प्रदीप राय पुलिस की संयुक्त टीम ने बैंक लूट का खुलासा कर पुलिस की किरकिरी होने से बचा लिया,,फिलहाल संयुक्त टीम लूट में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गई है । पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी प्रदीप कुमार गुप्ता ने SOG प्रभारी विजय यादव व पुलिस की संयुक्त टीम को 10000, रुपये का नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट