नगर निकाय अधिसूचना जारी होने के पूर्व ही सभी तैयारी कर लें प्रभारी व सहायक अधिकारी -जिला निर्वाचन अधिकारी

भदोही ।। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022-23 की तैयारी हेतु नियुक्त समस्त प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आसन्न नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022-23 की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा शीघ्र ही निर्गत किये जाने की सम्भावना है। अधिसूचना जारी होने के पूर्व ही सभी प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों की तैयारी पहले से ही कर ली जाए, ताकि नगर निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण, निविघ्न एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। 

उन्होने बताया कि जनपद में अवस्थित सात नगरीय निकायों में कुल 99 मतदान केन्द्र, 259 मतदान स्थल तथा 218350 मतदाता है। 12 जोन, 27 सेक्टर में विभाजित है। नामांकन स्थल तहसील कार्यालय भदोही, सुरियावाँ, ज्ञानपुर, औराई को बनाया गया है। कलेक्ट्रेट मुख्यालय केशवपुर सरपतहा हेतु पार्टी रवानगी स्थल/मतगणना केन्द नेशनल इंटर कॉलेज भदोही, विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर,  तहसील सभागार का औराई, नजारत कक्ष प्रथम तल में बनाया गया है। उन्होने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के पश्चात ही सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री का कार्य तथा उन्हें प्राप्त करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। तीनों तहसीलों के नामांकन स्थलों पर निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा की जायेगी। 

उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी तैयारियां लगभग पूरी होने वाली है। जिले में सकुशल, शान्तिपूर्ण, व्यवस्थित ढंग से एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान को सम्पन्न कराया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों, मतदान कार्मिकों की आवश्यकता एवं उसके सापेक्ष तैनाती, मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों को गन्तव्य तक ले जाने वा लाने, सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, उपलब्धता, वाहनों का प्रबंध, जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई निरोधात्मक कार्यवाही आदि व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए दायित्व बोध के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि. रा.) शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि अराजक तत्वों पर कडी निगरानी रखने केे लिये टीमों का गठन किया गया है जो अपने-अपने क्षेत्रों मुस्तैदी से पैनी नजर रखे हुए है यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को प्रलोभन देकर या डरा धमका कर किसी पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित करता पाया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर क्षेत्र पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष निगरानी की जा रही है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शैलेन्द्, कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, उपजिलाधिकारी क्रमशः  लालाबाबू दुबे, अश्वनी कुमार पांडेय,  पुलिस क्षेत्राधिकारी औराई, भदोही, ज्ञानपुर, जिला आबकारी अधिकारी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी संतोष कुमार, आरटीओ अरुण कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डी एस शुक्ला अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट