15 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय गैंगस्टर अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे

भदोही ।। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी पुलिस कार्यवाही के क्रम में गैंगस्टर/वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सुरियावां के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना भदोही पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 16/2022 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बंधित लगभग 01 वर्ष पूर्व से फरार चल रहा *15 हजार रुपये पुरस्कार घोषित* अंतर्जनपदीय अभियुक्त राजेश चौहान पुत्र स्व0 विश्वनाथ चौहान निवासी लालमनकोट थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को इन्दिरा मिल चौराहा से जौनपुर जाने वाली रोड से नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अवैध शराब निष्कर्षण व तस्करी करने के गैंग का शातिर सदस्य है, जिसके विरुद्ध जनपद भदोही व जौनपुर में गैगस्टर सहित आबकारी व शस्त्र अधिनियम के कुल-05 अभियोग पंजीकृत हैं।

गिरफ्तारशुदा गैंगस्टर राजेश चौहान का आपराधिक इतिहास-

मु.अ.सं. 82/18  धारा 60/62/63/72 आबकारी अधि0 व 272/307/325/419/420/467/468/471 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर, मु.अ.सं.254/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एव समाज विरोधी क्रिया कलाप नि0अधि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर, मु.अ.सं.121/21 धारा 60/62/63/72 आबकारी अधि0 व 420/468/471/255/256 भादवि थाना व जिला भदोही, मु.अ.सं- 16/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एव समाज विरोधी क्रिया कलाप नि0अधि0 थाना व जिला भदोही, मु.अ.सं. 264/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुरियावां जनपद भदोही 

यह हुई बरामदगी-

एक अदद तमंचा 315 बोर तथा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर 

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

राकेश कुमार सिंह  प्रभारी निरीक्षक सुरियावां ,उ0नि0 आशीष कुमार सिंह  मय हमराह का0 सुनील कुमार सिंह, का0 अमरजीत मौर्या , का0 कन्हैया कुमार, का0 निर्मल कुमार थाना सुरियावां भदोही

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट