आजाद स्पोर्ट्स क्लब में यूनिक एकेडमी को 5 विकेट से हराया

सुरियावां ।। सुरियावां क्षेत्र के मेढ़ी मैदान पर आजाद स्पोर्ट्स क्लब  व यूनिक क्रिकेट एकेडमी डीघ के बीच एक मैच खेला गया. जिसमें यूनिक क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में  9 विकेट पर 236 रन बनाए जिसमें यूनिक क्रिकेट एकेडमी के कैप्टन धीरज यादव ने शानदार शतक लगाते हुए 122 रनों की पारी खेली इसके अलावा अमन यादव ने 38 रनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके आजाद स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से गेंदबाजी में नीरज निगम अजीत साहू संदीप बिंद ने दो-दो विकेट तथा सचिन को एक विकेट मिले जवाब में उतरे आजाद स्पोर्ट्स क्लब ने 34वे ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया आजाद स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से प्रीतम दुबे ने नाबाद शानदार 100 रन करण भारतीय ने 75 रनों की शानदार पारी खेली इसके अलावा अजीत साहू ने 15 रनों का योगदान किया यूनिक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में शिवम यादव यश सरोज वह विवेक को एक-एक सफलता मिली मैच के निर्णायक सागर गुप्ता,नीतेश विश्वकर्मा व स्कोरर मोहम्मद फैजान, शिवांश पाण्डेय रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट