
हमारी एकता ही हमारी समस्या का समाधान है- संजय सिंह
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Dec 05, 2022
- 389 views
समोधपुर, जौनपुर ।। हमें अपना इतिहास जानकर हमारी आने वाली पीढ़ियों को बताना चाहिए जिससे उन उदाहरणों से वह अपने जीवन में संभावित समस्याओं के प्रति सावधान रहें। संभवतः इस सजगता के अभाव में ही अखंड भारत का खंड हुआ और आज भी कुत्सित मानसिकता के लोग देश के टुकड़े टुकड़े करने की बात खुलेआम करते हैं और हम सुनते हैं। श्रृद्धा के 35 टुकड़े हमारी लापरवाही का परिणाम है क्योंकि हमने अपनी जिम्मेदारियों में भौतिकता को अधिक महत्व देते हुए अपने सनातन संस्कृति के संस्कारों की तिलांजलि दे दी। पहले लोग रामलीला देखकर ही पारिवारिक मर्यादा का आचरण करते थे किन्तु आज तकनीकी के विकास का दुरुपयोग कर हम लोग दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं।अब चौपाल का आयोजन कहीं भी नहीं होता किंतु शाखा को ही अगर चौपाल के स्थान पर स्वीकार किया जाय तो हम स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं और मानसिक रूप से भी प्रसन्न होकर एक दूसरे से प्यार से जुड़े रह सकते हैं और समाज में कुत्सित मानसिकता रखने वालों को उनके कार्यों का प्रतिफल जागरूक होकर दे सकते हैं। 97 वर्ष पुराने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उक्त बातें अरविंद सिंह जी ने सुइथाकला विकास खंड के न्याय पंचायत समोधपुर के भैसौली ग्राम सभा के मां गायत्री शिक्षण संस्थान के प्रांगण में आहूत विचार बैठक में व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समोधपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि श्री संजय सिंह जी ने कहा कि पहले हमारा देश छोटे छोटे असंगठित स्टेट में बंटा था परिणाम स्वरूप हम गुलाम हुए और आज आजादी के 75 वर्ष बाद भी हम जातियों में बांट दिए गए हैं जिसका परिणाम समाज के लिए भयावह है क्योंकि असंगठित लोग दूसरों द्वारा पुनः दुर्दशा के शिकार बनाए जाएंगे। हमारे धर्म से ज्यादा अन्य धर्मों में विकृतियां हैं किन्तु उन सभी में दूसरों के लिए एकता दिखती है इसके विपरीत हम लोग अपने ही धर्म का उपहास करते हुए अपने को आधुनिक साबित करने का प्रयास करते हैं जिसके परिणास्वरूप राम कृष्ण के देश में विकृत मानसिकता वाले लोगों का शिकार बन जाते हैं। हमें एक दूसरे की बुराई त्यागने की जरूरत है और एक दूसरे के सुख दुख में साथ खड़े होने की आश्यकता है ।
कार्यक्रम का संयोजन जनार्दन तिवारी जी द्वारा हुआ जिसमें संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार, व गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस विचार बैठक में सुभाष चन्द्र पाण्डेय (भागवत कथा वाचक), धाकड़ प्रधान, गिरीश सिंह, विवेक सिंह, अर्पित सिंह, संदीप मिश्र व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर