प्रत्येक सोमवार को करते रामगढ़ मे जनता की समस्या का निदान

राजीव कुमार पांडेय


रामगढ़ ।। सेवा का भाव मन में रखना उत्तम है। परमात्मा का सेवक बनकर या जनता का सेवक बनकर सभी कार्यो को करते रहने से मनुष्य स्वयं को श्रेष्ठता की ओर ले जाता है।यही कार्य लगन सेवा भावना एक बड़े ही राजनीतिक घराने से संबंध रखने वाले अजीत सिंह उर्फ नन्हे मे दिख रही है।जो हर सप्ताह के सोमवार को विशेष रूप से जनता की सेवा रामगढ़ मे मौजूद होकर करते हैं।उनका प्रयास है कि बढ़ते भ्रष्टाचार मे गरीब,निर्दोष जनता रूपी भगवान का प्रखंड संबंधित कोई भी समस्या का निदान कर सकें इसी के तहत प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को वे दुर्गा मंदिर के धर्मशाला के दो मंजिले तल पर बैठकर लोगों के समस्याओं के लिए समय देते हैं।पहले समस्याओं से अवगत होते हैं फिर समस्याओं को अपने डायरी मे लिखकर समस्याओं से संबंधित अधिकारियों ,कर्मियों से मिलकर निदान करते हैं।बदलते परिवेश मे राजनीत का परिदृश्य भी बदला है इससे कोई भी इंकार नही कर सकता।एक जमाना था जब राजनीत सेवा होती थी।लेकिन अब यह एक व्यापार का साधन बन गया है लेकिन सच्ची राजनीत को जिंदा रखने वाला मसीहा भी है जिसे ना ही परिवार से संबंध का घमंड है ना ही गरीबों के सेवा से परहेज।पहले लोग एक शब्द बोलते थे जमीनी नेता तो यह सच मे उस शब्द की शोभा बढ़ा रहे हैं।अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अन्ना के आंदोलन लोकपाल से प्रभावित हुए और राजनीत से भ्रष्टाचार व प्रखंड की बढ़ती घूसखोरी के खिलाफ मुखर हुए इसके एवज मे इन्हे जेल की यात्रा भी करनी पड़ी लेकिन सच्ची राजनीत के सिपाही के रास्ते मे कोई फर्क नही पड़ा ।वर्तमान मे जदयू प्रदेश महासचिव व बक्सर लोकसभा संगठन प्रभारी के पद को सुशोभित कर रहे हैं।बड़े ही सौम्य स्वभाव के अजीत सिंह किसी भी व्यक्ति से मिलने उनकी सेवा करने मे रुचि रखते हैं।इन्हे यह परवाह नही होता की व्यक्ति किस पार्टी से किस समाज से संबंधित है पार्टी को वोट देगा या नही देगा।यह एक तरह से कहा जाए तो रामगढ़ प्रखंड वासियों के लिए समस्या निवारण केंद्र की तरह काम करते हैं।सोमवार को दुर्गा मंदिर के ऊपरी तल पर समस्या के निदान हेतु पहुंचे लोगों मे पप्पू पाल,असलम अंसारी,गोपाल यादव,रियाजुद्दीन अंसारी,अश्वनी कुमार,सत्येंद्र सिंह,कमल नारायण पाण्डेय,काशी कुम्हार, ललन कुशवाहा,याहिया अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट