
सात लाख रूपये का प्रतिबंधित गुटखा सहित दो ट्रक जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 15, 2022
- 377 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर के गोदामों में दूसरे राज्य से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा व सुगंधित तमाखू लाकर इकट्ठा किया जाता है और यही से मुंबई सहित अन्य शहरों में सप्लाई किया जाता है। हालांकि प्रत्येक माह अन्न सुरक्षा अधिकारी की टीम व भिवंडी पुलिस इन गुटखा माफियों पर कार्रवाई कर लाखों व करोड़ों रूपये का माल जब्त करती रही है। इसके बावजूद भी शहर के पान पटरियों, सुपारी जनरल स्टोर की दुकानों पर प्रतिबंधित गुटखा व सुंगधित तमांखू की बिक्री होती रही है। नारपोली पुलिस थाना को खुफिया जानकारी मिली थी कि ट्रक के माध्यम से प्रतिबंधित गुटखा की बड़ी खेप आ रही है। जिसे तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस उप आयुक्त नवनाथ ढवले सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार, नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप वेडे, पुलिस हवलदार खांजोडे, हाके,सस्कर पुलिस सिपाही गोडसे, ढोंबरे आदि ने माणकोनी नाका उड़ान पुल के नीचे नाकाबंदी कर संदिग्ध टाटा ट्रक एम.एच.04 के.यु.6113 और टाटा एस ट्रक क्रमांक एम.एच. 04 के.यु.2053 को रोक कर तलाशी ली। इस दरमियान दोनों ट्रकों से 7,11,360 रूपये कीमत के 4 के. स्टार नामक प्रतिबंधित गुटखा की 38 बड़े बैग बरामद हुए नारपोली पुलिस ने माल सहित दोनों ट्रकों को जब्त कर ड्राइवर सुदीन विष्णु राम (37) निवासी काशीमिरा मुंबई और वसीम हुसैन शेख (39) निवासी कुर्ला (वेस्ट) को हिरासत में ले लिया। वही पर औषध प्रशासन विभाग के अन्न निरीक्षक माणिक जाधव की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने गुटखा सहित ट्रक कुल 12 लाख 11 हजार 360 रूपये का माल जब्त कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर