
शादी पंडाल के बाहर दो पक्षों में मारपीट 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 16, 2022
- 374 views
भिवंडी।। शादी पंडाल में शराब पीकर खाना खाने के लिए जा रहे दो लोगों को मना करने पर आपस में जमकर लाठी डंडे से एक दूसरे के ऊपर हमला करने की घटना भिवंडी के खंडूपाडा स्थित अंसारी हाल के सामने घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों पक्षों की फिर्याद देकर कुल 6 लोगों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गौसिया मस्जिद, शांतिनगर परिसर निवासी फैसल रहमत शब्बीर अंसारी ने मामला दर्ज करवाया कि हाजी बाबा, शब्बीर दोनों मिलकर लाठी डंडे से हमला किया। जिसमें उसको गंभीर चोटे लगी है। दूसरे पक्ष के हाजी बाबा अब्दुल करीम शेख ने शिकायत दर्ज करवाया है कि फैसल अंसारी व शाफिक शराब पीकर खाना खाने के लिए पंडाल में जा रहे थे। जिसको मना करने पर शफिक ने गाली देते हुए कहा कि "तु बाहर आ तुझे दिखाता हूं " इस प्रकार की धमकी देकर गाली गलौज करने लगा। इस दरमियान शिवसेना शाखा के नईम अंसारी व महबूब ने कहा कि तुम दोनों क्यो झगड़ा कर रहे हो। इस दरमियान फैसल अंसारी, नईम अंसारी, शफिक, महबूब ने मिलकर उसके ऊपर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों पक्षों की फिर्याद लेकर दोनों पक्षकार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर