नौकरीपेशा लोगों ने शराब पीकर मचाया बवाल दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी न्यायालय के सामने कीर्ति बार व विशाल लाॅज के नीचे दो नौकरी पेशा लोगों ने शराब पीकर जमकर बवाल मचाने की घटना घटित हुई है। इस बवाल की जानकारी मिलने के बाद दोनों शराबियों को निजामपुर पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस सिपाही किशोर संभाजी पाटिल की शिकायत पर दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम 1949 के कलम 85(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राहुल किशन जगताप (29) व नितीन गौतम निकम दोनों निवासी आंबेडकर चौक, बौद्ध विहार,गायत्रीनगर के रहने वालो ने कीर्ति बार के सामने शाम 5 बजे के दरमियान शराब पीकर बवाल मचा रहे थे। सार्वजनिक रास्ते पर हो रहे बवाल के कारण लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी‌। निजामपुर पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर दोनों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट