सफाई ही जीवन है : डॉ संजीत कुमार

रिपोर्टर : छवी नाथ शर्मा

जौनपुर ।। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित, जौनपुर-2 की ओर से 16 से 31 दिसंबर तक चलने  वाले स्वच्छता पखवाडे का शुभारंभ करते हुये केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने कृषि वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं किसान भाइयों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सभी से अपील करते हुये कहा  कि सभी जनमानस *सफाई ही जीवन है*  के सन्देश को अपने जीवन में अवश्य अपनाये, साफ-सफाई को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। अपने घरों के आसपास खाली पड़े स्थानों पर गंदगी ना फैलाएं तथा ग्रामवासियों  को कहा कि आवासीय क्षेत्रों में सड़क के किनारों की नालियों को साफ रखे, जिससे जल निकासी में कोई रुकावट ना हो। ध्यान रहें कि, नालियों में पानी ना रुकने पाये क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छर पनपते हैं एवं मक्खियां भिंभिनाती रहती है। जिसके कारण मलेरिया, डेंगू,  हैज़ा आदि भयानक रोगों का खतरा बना रहता है । कृषि वानिकी  वैज्ञानिक अनिल कुमार ने लोगों को बताया कि किसान भाई आसपास खाली जगहों पर वृक्षारोपण करें जिससे वातावरण स्वच्छ रहेगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ संजीत कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर केन्द्र पर साफ सफ़ाई किया। केंद्र के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों द्वारा परिसर की साफ- सफाई करके लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया गया।इस अवसर डॉ संजय कुमार (वि.व. वि.-सस्य विज्ञान) अनिल कुमार (वि व. वि.-कृषि वानिकी एवं नोडल ऑफिसर स्वच्छता पखवाड़ा के. वी. के. अमिहित, जौनपुर-2) डॉ अमित कुमार सिंह (वि व.वि.- पशुपालन), विजय कुमार सिंह (प्रक्षेत्र प्रबन्धक) प्रदीप कुमार यादव (सहायक/का.अ.) सचिन यादव (सहायक-कंप्यूटर) धीरज कुमार (स्टेनो.) विवेक सिंह, रंजना, विश्वजीत, तिलक राज आदि की उपस्थिति रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट