फर्जी कागज़ पत्र दिखाकर बेंच दी अवैध इमारत व जमीन। तीन लोगों के खिलाफ फर्जीवाडा का मामला दर्ज।

भिवंडी।।भिवंडी के भोईरवाडा पुलिस थाना सीमा अंर्तगत स्थित कारीवाली ग्राम पंचायत में फर्जी कागज़ पत्र बनाकर अवैध इमारत व जमीन बिक्री करने का फर्जीवाडा प्रकाश में आया है। इस फर्जीवाडा के शिकार विले पार्ले मुंबई निवासी पुरूषोत्तम जयकरण बंका सहित अन्य 11 लोगों ने तीन लोगों के खिलाफ भोईरवाडा पुलिस थाना में निवेदन पत्र देकर शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने फर्जीवाडा करने वाले तीनों के खिलाफ भादंवि की धारा 420,406,465,468,471,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विले पार्ले निवासी पुरूषोत्तम जयकरण बंका व अन्य 11 लोगों ने जामनगर गुजरात निवासी मिना महेन्द्र मारू व चिराग महेन्द्र मारू तथा मुलुड मुंबई निवासी अब्दुल इब्राहिम कुंगडा की कारिवली गांव स्थित प्लाॅट नंबर 32,33/1 अ की जमीन व इमारत खरीदी किया। कागज़ पत्र की जांच करवाने के बाद जमीन का सातबारा सहित इमारत बांधकाम परवाना नकली निकला। अपने साथ हुए फर्जीवाडा की शिकायत एक दर्जन लोगों ने भोईरवाडा पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर.पी.दराडे कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट