विद्यार्थियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त। पांच विद्यार्थी जख्मी, राहगीर की मौंत।

भिवंडी।। भिवंडी - वाडा रोड़ पर स्थित नदीनाका के पास बस का संतुलन बिगड़ने के से बिजली के खंबे से टकरा जाने की घटना शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के दरमियान घटित हुई है। इस दुर्घटना में बस में बैठे होम्योपैथिक कॉलेज के पांच विद्यार्थी जख्मी होने व सड़क किनारे से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई। बतादें दुगाड गांव में होम्योपैथिक कॉलेज है इस कॉलेज के विद्यार्थियों को ले जाने वाली बस शेलार ग्राम पंचायत स्थित केशवनगर, संतोष डाइंग के पास संतुलन खो जाने से बिजली के खंबे से जा टकराई। इस दरमियान सड़क किनारे से पैदल जा रहे संजय सिंह लाल बहादुर सिंह इसके चपेट में आ गया जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। बस ड्राइवर बस को वही छोड़ कर फरार हो गया। भिवंडी तालुका पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट