शहर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से नागरिकों में दहशत।

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 सीमा अंर्तगत चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से जानमाल को लेकर नागरिकों में दहशत निर्माण हुआ है। मोबाइल छिनौती, वाहन चोरी, लूट,घरफोड़ी जैसे अनेक अपराध दररोज घटित हो रहे है। इसी क्रम में भिवंडी - ठाणे मार्ग स्थित पूर्णा गांव के गोदामों में हमाली का काम कर तालाब के पास घर जा रहे रमेश पाटिल को अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। जब रमेश पाटिल ने इसका विरोध किया तो मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों ने उनसे मारपीट व गाली गलौज कर जबरन 13 हजार 900 रूपये कीमत का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। एक अन्य घटना में मिल्लत नगर के रहने वाले नदीम इकबाल अहमद अंसारी मानकोली स्थित वोल्बो आयसर कमर्शियल व्हीकल्स कंपनी के दफ्तर में काम कर रहे थे। दफ्तर में मीटिंग के दरमियान टेबल पर लैपटॉप रखा था किन्तु दरवाजा खुला होने के कारण अज्ञात चोर ने 8 हजार रूपये कीमत के लैपटॉप चोरी कर फरार होगा। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। इसी तरह निजामपुर पुलिस थाना अंर्तगत छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के बस स्टॉप पर अंजूर दिवे गांव निवासी नीलम विशाल म्हात्रे अपने ससुराल जाने के लिए बस में बैठते समय अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैग में रखा 2 लाख 4 हजार रूपये कीमत के आभूषण चोरी कर लिया जिसकी शिकायत उन्होंने निजामपुर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। वाहन चोरी के मामले में नारपोली पुलिस थाना के पीछे स्थित साई प्रसन्न सोसाइटी में पार्किंग में पार्क अमोल रत्न राधेश्याम झा की 70 हजार रूपये कीमत की प्लसर मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया‌।‌ नारपोली ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। शहर में लगातार चोरी की घटनाओं के कारण नागरिकों में दहशत निर्माण हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट