
सड़क दुर्घटना में दो जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 19, 2022
- 269 views
भिवंडी।। शहर के दो विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में एक स्कूल की छात्रा और एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए है। पुलिस के मुताबिक खारबांव रोड़ अंजूर फाटा निवासी रामपरवेश लल्लन चव्हाण (42) की पुत्री सपना (11) स्कूल जाने के लिए जैन मंदिर ओसवाल स्कूल के पास से ऑटो रिक्शा बैठी थी। किन्तु रिक्शा चालक ने उसे ड्राइवर के बगल सीट बैठने के लिए बोला। जिसे सपना ने इनकार कर दिया। रिक्शा चालक नाराज़ होकर अपनी ऑटो रिक्शा की गति तेज करने के साथ आड़ा तिरछा चलाने लगा जिसके कारण रिक्शा में पीछे बैठी सपना सड़क पर गिर पड़ी। वह गंभीर चोटे लगी। अज्ञात रिक्शा चालक के विरूद्ध रामपरवेश लल्लन चव्हाण ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। एक अन्य घटना में सुख शांति अपार्टमेंट , कल्याण नाका निवासी अलका बंडू पाटिल (54) अपने नाती उदिती के साथ भिवंडी - कल्याण रास्ते पर स्थित कोनगांव रिक्शा स्टैंड पर उतर कर सड़क किनारे से पैदल जा रही थी। इसी दरमियान मोटरसाइकिल क्रमांक एम.एच.04 जे.पी. 8613 के चालक ने जोरदार से टक्कर मार कर वहां से अपनी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। अलका बंडू पाटिल की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर