लालापुर बाजार स्थित राजवंशी विवाह मंडप में25 दिसंबर को होगा जनजागृति कार्यक्रम-राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश अध्यक्ष बिहार

कैमूर ।। कैमूर-जिला के कुदरा थाना अंतर्गत लालापुर बाजार स्थित, राजवंशी विवाह मंडप में होगा जन जागृति कार्यक्रम।आपको बताते चलें कि कुदरा बाजार स्थित स्टेशन रोड मुहल्ला अपने आवास पर राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जैनेन्द्र तिवारी उर्फ चातर बाबा, के नेतृत्व में प्रेस वार्ता बुलाया गया। प्रेस वार्ता के माध्यम से राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश अध्यक्ष बिहार सह पत्रकार कुमार चन्द्र भुषण तिवारी के द्वारा, बताया गया कि समाज व देश में जातिगत मानसिकता एवं जातिगत कानूनों के तहत जहर घोला जा रहा है।जिसके विरुद्ध राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र मालाखेड़ी के निर्देश में, 25 दिसंबर को प्रदेश कार्यकारिणी बिहार के अध्यक्ष जैनेन्द्र तिवारी उर्फ चातर बाबा के नेतृत्व में, कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर बाजार स्थित, राजबंशी विवाह मंडप में जनजागृति कार्यक्रम किया जाएगा। उनके द्वारा उक्त कार्यक्रम में समाज व देश हित में, सवर्ण समाज के सभी देशभक्तों से, निर्धारित स्थल पर 1 बजे तक उपस्थित होने हेतु अपील किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट