एक दिन के भीतर पांच चोरी के मामले दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 20, 2022
- 212 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस परिमंडल -2 अंर्तगत विभिन्न पुलिस थानों में एक दिन के भीतर पांच चोरी के मामले दर्ज हुए है। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी व लूट की घटनाओं के कारण नागरिकों में अपने जानमाल को लेकर चिंता में है। पुलिस के मुताबिक भोईरवाडा पुलिस थाना सीमा अंर्तगत रहने वाली नसीबा बानू अब्दुल हमीद सय्यद (53) के घर में आरोपी ऋशान इसराइल अंसारी उर्फ टिल्लू ने घुसकर घर में रखा नकदी, पर्स, मोबाइल चोरी कर लिया। शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत दीपा दीपक गुप्ता (22) ने घर में रखे शोकेस पर 6 हजार रूपये कीमत का मंगलसूत्र रखा था। इसी परिसर में रहने वाले अमित निकम में घर में घुसकर मंगलसूत्र चोरी कर फरार हो गया। कोनगांव पुलिस सीमा अंर्तगत रहने वाले सुदेश प्रकाश पांचाल (25) होटल पर बैठकर नाश्ता कर रहे थे। इसी दरमियान अज्ञात चोर ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। इसके आलावा नारपोली पुलिस अंर्तगत दो वाहन चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पहिली घटना संजय कुमार सुरेन्द्र (21) निवासी दापोडे ने पारसनाथ काॅप्लेक्स के नजदीक 15 हजार रूपये कीमत की अपनी मोटरसाइकिल पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। सलाउद्दीन मोहम्मद समीर खान (33) नागांव निवासी रहनाल गांव, सीएनजी पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल को पार्क किया था जिसे भी अज्ञात चोर ने चोरी कर फरार हो गया। नारपोली पुलिस ने वाहन चोरी के दोनों मामले दर्ज कर लिये है।
रिपोर्टर