कशेली डंपिंग ग्राउंड से गुटखा व ट्रक सहित कुल 46 लाख 55 हजार रूपये का माल जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर के ग्रामीण परिसर में बने गोदामों में दूसरे राज्य से प्रतिबंधित गुटखा व तंबाकू लाकर इकट्ठा कर मुंबई, ठाणे, कल्याण सहित भिवंडी व पालघर जिले मे सप्लाई किया जाता है। ऐसे गोदामों में ठाणे एफडीए विभाग द्वारा आऐ दिन छापेमारी कर लाखों रूपये कीमत के प्रतिबंधक व हानिकारक गुटखा को जब्त किया जाता रहा है। इसके बावजूद शहर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित व हानिकारक जानलेवा गुटखा की बिक्री होती है। इसी क्रम में ठाणे के एफडीए विभाग के सहायक आयुक्त माणिक आबासो जाधव को गुप्त जानकारी मिली थी कि कशेली ग्राम पंचायत के उल्हासनदी के किनारे, पाइप लाईन के पास स्थित चामुंडा कंपाउंड के सामने डंपिंग ग्राउंड में दो टाटा ट्रक में प्रतिबंधित व हानिकारक गुटखा भर दूसरे शहर में बिक्री के लिए ले जाया जाने वाला है। इस सूचना के बाद एफडीए विभाग के सहायक आयुक्त जाधव व उनकी टीम ने तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर ट्रक क्रमांक एम. एच.04 जे.यू. 2804 और एम.एच.01 डी आर 3578 को ताबा में लेकर तलाशी ली। इस दरमियान राज्य में प्रतिबंधित व हानिकारक विभिन्न कंपनियों के 22 लाख 35 हजार 960 रूपये कीमत के गुटखा व दो ट्रक कुल 46 लाख 55 हजार 600 रूपये कीमत के मुद्देमाल बरामद किया। वही पर सहायक आयुक्त जाधव ने टाटा टेंपों चालक अली हुसैन सुलेमान शेख (32) व मालिक मोहम्मद शरीफ एस.शेख तथा दूसरे टेंपों के मालिक सहित ड्राइवर, जुबेर भाई,प्रदीप, सोनू तालिब और शौकत कुल 8 लोगों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने विभिन्न धारकों के तहत सभी पर मामला दर्ज मुद्देमाल जब्त कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन एल.शेलार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट