
पालिका के कई विभागों में निजी शिकायतकर्ताओं की नियुक्ति ? शिकायत करवाकर की जा रही है उगाही
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 11, 2023
- 260 views
भिवंडी।।भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका में फैले भष्ट्राचार के कारण सदैव चर्चा में रहा है। यही नहीं भष्ट्राचार में लिप्त कई अधिकारी व कर्मचारियों पर एंट्री करप्शन विभाग ने कार्रवाई कर जेल भेज चुका है जो जमानत लेकर पुन: पालिका के सेवा में कार्यरत है। इसके आलावा ठेकेदारों पर अंकुश लगाने में पालिका के अधिकारी पूरी तरह से निष्फल साबित हुए है। कुछ विभागों के विभाग प्रमुख व प्रभाग समितियों के अधिकारी व कर्मचारी अपने - अपने निजी शिकायतकर्ताओं को पाल कर रखा है। जिनसे शिकायत दर्ज करवाकर नागरिकों से वसूली की जाती है। सुत्रों की माने तो एक ही शिकायतकर्ता से एक ही विभाग में एक माह के भीतर लगभग आधा दर्जन शिकायतें जमा करवाई जाती है। उसी शिकायत के अधार पर पालिका के अधिकारी कंपनी, अवैध बांधकाम, ठेकेदार पर कार्रवाई का डर दिखाकर बड़े पैमाने पर भष्ट्राचार करते है। पालिका के अधिकांश विभागों में शिकायतकर्ताओ की टीम सक्रिय है। जो अधिकारियों द्वारा बताऐ गये फ़ाइलों पर शिकायत दर्ज करवाते है। तदुपरांत अधिकारियों द्वारा कार्रवाई कर देने की धमकी दी जाती है। ठेकेदार, बिल्डर, कंपनी के मालिकों में भय होने के कारण मजबूरन अधिकारी व शिकायतकर्ताओ की बात माननी पड़ती है। हालांकि जागरूक नागरिकों द्वारा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने के बाद पालिका प्रशासन द्वारा इनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं होती। क्योंकि इनकी पहुँच बड़े अधिकारियों तक होती है। यही नहीं रिश्वतखोरी व मलाई मिलने के कारण एक ही विभाग में एक ही कुर्सी पर कई वर्षों से कार्यरत रहते है अगर गलती से उनका दूसरे विभाग में बदली भी हो गई तो पुनः दो चार हफ्ते में उसी विभाग की कुर्सी पर वापस कार्यरत हो जाते है। आखिर उस कुर्सी में कौन सा चुम्बकीय गुण है जो पुनः उसी कर्मचारी को खींच लाती है। जो शोध का विषय है।
रिपोर्टर