बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते द्वारा आऐ दिन छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी के सहायक व्यवस्थापक हार्दिक कुमार केशवलाल गोंडलिया की टीम ने भुसार मोहल्ला स्थित पुराने मछली मार्केट की गल्ली में स्थित मकान नंबर 26 पर छापेमारी के दरमियान पाया कि मकान  मालिक रजी रफीक जावर ने अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल कर रहे है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सितम्बर 2021 से लेकर 12 मई 2022 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के लिए मिनी सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 12,161 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 3,58,252.70. रूपये की बिजली चोरी किया। इस मामले में शांतिनगर पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत  गुनाह रजिस्टर क्रमांक 21/2023 के नुसार मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट