
आँन लाइन जुआर अड्डा चला रहे पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 12, 2023
- 339 views
भिवंडी।। शासन ने राज्य में जुआर कायदा लागूकर पूर्ण रूप से जुआर पर प्रतिबंध लागू किया है। इसके बावजूद भिवंडी शहर के कई क्षेत्रों में खुलेआम जुआर अड्डे शुरू है। जिसकी जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। कुछ स्थानों पर अब बाकायदे आॅन लाइन पद्धति से जुआर अड्डे शुरू हो चुके है। ऐसे ही एक आॅन लाइन जुआर अड्डे पर शहर पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई कर पांच लोगों के खिलाफ गुनाह रजि.क्र.16/2023 महाराष्ट्र जुआर कायदा कलम 4,5 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कल्याण रोड़ पर स्थित ट्राफिक स्विट दुकान के सामने विरेद्र झोराक्स व मनी ट्रासर्फर दुकान के पहिले मंजिल, मकान नंबर 07, नवी बस्ती में मोहन सरयुग यादव व्यक्ति ने आॅन लाइन पद्धति से जुआर अड्डा चालू किया था। जिसकी जानकारी मिलने पर शहर पुलिस ने उक्त जुआर अड्डे पर छापेमारी कर जुआर खेल रहे जहीरूद्दीन कमरूद्दीन अंसारी (46),नियाज इकलाख शेख ( 32), मोफिस कासीम सय्यद (37) को रगेंहाथ गिरफ्तार किया है। इसके आलावा इस जुआर अड्डे के लाॅगिन आईडी व पासर्वड धारक राजू पवार नामक व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है। इस छापेमारी के दरमियान पुलिस ने जुआर अड्डे से 13,350 रूपये कीमत के कंप्यूटर व साहित्य व नकद सामान जब्त किया है। शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर