चार मंजिला अवैध इमारत पर पालिका का हथौड़ा

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत शांतिनगर परिसर में बनी चार मंजिला अवैध इमारत पर पालिका प्रशासन ने तोड़क कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई से पालिका क्षेत्र में अवैध इमारतों में रहने वालों में हड़कप मचा हुआ है। गौरतलब हो प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत अपना हास्पिटल के पीछे नागांव, अंसार नगर के पुराने मकान नं. 812/0,812/2,3, 812/1/इ/अ को तोड़ कर मकान मालिक मोहम्मद युनुस मोहम्मद युसुफ शेख, श्रीमति राबिया मुख्तार अहमद अंसारी व अन्य दो ने पालिका प्रशासन से इमारत बनाने संबंधी किसी प्रकार से अनुमति अथवा परमीशन ना लेते हुए तल अधिक चार मंजिला आरसीसी की इमारत बना लिया था और इमारत में बनें फ्लैट को सस्ते भाव में बिल्डर के मार्फ़त बिक्री कर नागरिकों के साथ ठगी कर रहे थे। हालांकि नागरिकों ने पालिका के आयुक्त व सहायक आयुक्त कार्यालय में इस निर्माणाधीन इमारत की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके उपरांत पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल और अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने नागरिकों के शिकायतों को संज्ञान में लेकर इस  अवैध इमारत के खिलाफ पालिका अधिनियम नुसार कार्रवाई करने के लिए सहायक आयुक्त सुदाम जाधव को निर्देश जारी किया था। वही पर इस एरिया के बीट निरीक्षक विराज भोईर ने अवैध इमारत पर नोटिस लगाकर इसका अहवाल सहायक आयुक्त सुदाम जाधव को सौंपा था। सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ने निर्माणाधीन इमारत को अवैध घोषित करते हुए इसका रिपोर्ट उपायुक्त (अतिक्रमण)  दीपक पुजारी के पास सादर किया और उनके मार्गदर्शन तथा शहर विकास विभाग प्रमुख शार्किब खर्बे के नेतृत्व में शांतिनगर पुलिस थाना से पुलिस बंदोबस्त लेकर अतिक्रमण पथक के साथ तोड़क कार्रवाई शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट