
सड़क व फुटपाथ के अतिक्रमण पर पालिका की कार्रवाई।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 12, 2023
- 407 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के कल्याण रोड़ पर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ व सड़क कब्जा वाहन पार्क कर दिये जाते है। यही नहीं सड़क किनारे ठेला गाडियां लगने से इस सड़क पर आऐ दिन ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। जिसकी कई शिकायतें पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल और अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे को मिली थी। जिसके फलस्वरूप उन्होंने फुटपाथ व सड़क पर अतिक्रमण हटाने व दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया है। पालिका के उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में प्रभाग समिति दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली व बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे ने अतिक्रमण पथक की टीम के साथ कल्याण नाका से साईबाबा मंदिर तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व ठेला गाडियों पर कार्रवाई कर अनेक ठेला गाडियां जब्त कर ली। हालांकि इस कार्रवाई के दरमियान ठेला गाडी मालिकों के साथ पालिका कर्मचारियों का विवाद भी हुआ। किन्तु सहायक आयुक्त फैसल तातली ने अपने टीम के साथ कार्रवाई जारी रखी और सड़क के दोनों बाजू का अतिक्रमण हटा दिया। इसके आलावा प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने पदमानगर सब्जी मार्केट के अतिक्रमण पर कार्रवाई कर कई ठेला गाडियों को जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई से ठेला गाडियों व दुकानदारों में हड़कप मचा हुआ है।
रिपोर्टर