
ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को मारकर 52 हजार रूपये लूटे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 12, 2023
- 276 views
भिवंडी।।भिवंडी के कशेली गांव के एक चिकन शाॅप पर मुर्गी सप्लाई करने गये ट्रक ड्राइवर को मारकर जबरन 52 हजार रूपये लूट लेने की घटना घटित हुई है। ड्राइवर की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गुनाह रजि. क्र.20/2023 भादंवि की धारा 394,109,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नारपोली पुलिस थाना के मुताबिक ठाणे के राबोडी के रहने वाले ट्रक ड्राइवर सिराज अब्दुल रहीम हक (38) व उनका क्लीनर शहारूल शेख अपनी बोलोरो पिक अप से कशेली गांव में स्थित केजीएन मटन एंड चिकन दुकान पर मुर्गी सप्लाई करने गये हुए थे। इस दरमियान आकाश चव्हाण व छावा नाम के दो व्यक्ति आकर ड्राइवर सिराज हक के साथ गाली गलौज करते हुए बिना कारण मारना शुरू कर दिया और गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत कर रहे हैं।
रिपोर्टर