
तीन लोगों पर MRTP के तहत मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 13, 2023
- 359 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत ब्राह्मण अली मे निर्माणाधीन अवैध इमारत के मालिक सहित विकासक कुल तीन लोगों के खिलाफ निजामपुर पुलिस ने एम आरटीपी एक्ट अनुसार मामला दर्ज किया है। किन्तु इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक प्रभाग समिति क्रमांक पांच के बीट निरीक्षक सुरज हरिश्चंद्र गायकवाड़ ने शिकायत दर्ज करवाई है कि ब्राह्मण अली के मकान नंबर 136/0 को तोड़ कर मकान मालिक कृष्ण राज विनायक देवघर, महमूद मोमिन व इतर एक कुल तीन लोगों ने मिलकर आरसीसी इमारत बनाने का काम शुरू किया है। इस इमारत को बनाने के लिए उक्त लोगों ने पालिका प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली है। इस संबंध में तीनों को नोटिस जारी किया गया। इसके बावजूद उक्त लोगों ने अवैध बांधकाम को तोड़ा नहीं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 53 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक ए.डी. सूर्यवंशी कर रहे है।
रिपोर्टर