अवैध इमारत के निर्माण पर पालिका का हथौड़ा

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत नारपोली गांव के भंडारी कंपाउंड में अवैध रूप से सड़क के किनारे, दुकानें बनाने की शिकायत मिलने के बाद पालिका के अतिक्रमण विभाग द्वारा तोड़क कार्रवाई की गई है। बतादें कि पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने अवैध बांधकाम पर सख्ती बरतते हुए सभी सहायक आयुक्तों को अतिक्रमण व अवैध बांधकाम तत्काल निष्कासित करने के लिए आदेश जारी किया है। इसी क्रम में विभिन्न जगहों पर हुए अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर पालिका के उपायुक्त ( अतिक्रमण) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में तोड़क कार्रवाई शुरू है। प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत नारपोली गांव के माधवजी नगर, भंडारी कंपाउंड स्थित मकान नंबर 391/0 तोड़ कर श्रीमति जनाबाई सदानंद सामल व अब्दुल करीम अनिस अहमद कुरेशी ने मिलकर पालिका प्रशासन से दुकान बनाने की किसी प्रकार से अनुमति ना लेते हुए बांधकाम शुरू किया था। जिसकी जानकारी मिलने पर इस प्रभाग के बीट निरीक्षक महेन्द्र जाधव ने पंचनामा पर रिपोर्ट सहायक आयुक्त के पास सादर किया था। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने मकान मालिक व बिल्डर को अवैध बांधकाम को स्वयं खर्चे से तोड़ देने के लिए नोटिस जारी किया, किन्तु नोटिस के बाद भी उक्त लोगों ने दुकान के अवैध बांधकाम नही तोड़ा। जिसे आज प्रभाग समिति चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव की मौजूदगी में अतिक्रमण पथक ने निर्माणाधीन अवैध दुकानों को पूरी तरह से तोड़ दिया है। इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट