सर्वदलीय जन संघर्ष समिति के तत्वधान में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

कुमार चंद्रभूषण तिवारी की रिपोर्ट

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में आशीर्वाद प्रदान कर संसद द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन


कैमूर ।। जिला के नव गठित नगर पंचायत कुदरा अंतर्गत, रेलवे मैदान लालापुर में दुर्गा पूजा समिति लालापुर की ओर से, सर्वदलीय जन संघर्ष समिति के तत्वाधान में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्थित संकट मोचन पंचमुखी महावीर मंदिर में, आशीर्वाद प्रदान कर क्षेत्रीय सांसद द्वारा दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन। आपको बताते चलें कि गुरुवार को नवगठित नगर पंचायत कुदरा के जनप्रतिनिधियों के स्वागत में सर्वदलीय जन संघर्ष समिति के तत्वाधान में, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय सांसद छेदी पासवान विराजमान रहें।संसद द्वारा संकट मोचन पंचमुखी महावीर मंदिर में आशीर्वाद प्रदान किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि सांसद छेदी पासवान, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सह कुदरा भाग 1 के जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह यादव, कुदरा भाग 2 के जिला पार्षद श्वेता गुप्ता, नगर पंचायत के निर्वाचित मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार पाल, मुख्य उप पार्षद रेखा सिंह  15 वार्डो के वार्ड सदस्यों के साथ ही उपस्थित गणमान्य लोगों को मंच पर तिलक लगाते हुए अभिवादन गीत से  अभिवादन करते हुए, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते  मुख्य अतिथि के द्वारा, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उपरांत सभी माननीय लोगों को पुष्पमाला से सुसज्जित कर अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।

मंच का संचालन चिलबिली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार द्वारा किया गया। जनता की ओर से जनप्रतिनिधियों ने रेलवे लाइन की घेराबंदी की वजह से, नगर पंचायत को दो भाग में बंटने से बचाव, पानी की निकासी की उचित सुविधा ना होने की वजह से जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए, सांसद के समक्ष चिंता व्यक्त किया गया। पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष द्वारा यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि यह समस्या सिर्फ नगर पंचायत के वासियों का नहीं है, यह सभी प्रखंड वासियों का है। कृपा नारायण सिंह द्वारा जनसमस्याओं के साथ ही पदाधिकारियों के द्वारा किए जा रहे, भ्रष्टाचार पर भी चिंता व्यक्त किया गया। संसद द्वारा सभी समस्याओं को सुनते हुए, नगर पंचायत वासियों के आवागमन हेतु अंडरपास व पुल निर्माण हेतु आश्वस्त किया गया। साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया, कि यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा।

उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, लोजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, नेवरास पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ पिंटू सिंह, सकरी पंचायत के मुखिया धनजीत चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही हजारों हजार की संख्या में जनता उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट