महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने मंत्री उषा ठाकुर को दिया ज्ञापन

तलेन ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला राजगढ़ इकाई तलेन ने नरसिंहगढ़ में शासकीय सांस्कृतिक महाविद्यालय मैं विभिन्न में समस्याओं को लेकर  तलेन कार्यक्रम में शामिल होने आई मध्यप्रदेश शासन में मंत्री उषा ठाकुर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में महाविद्यालय मे 2015 के बाद से अभी तक वार्षिक उत्सव नही हुआ है महाविद्यालय मे ऑफिस वर्क के लिए बाबू नही है महाविद्यालय मे व्याख्याता शिक्षक की   आवश्यकता है महाविद्यालय मे प्राचार्य नही है महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को किसी भी सांस्कृतिक आयोजन की सूचना, सहभागिता का मौका नही दिया जाता है महाविद्यालय मे हार्मोनियम संगीतकार की पोस्ट पर आयोग्य शिक्षिका है जिनकी वजह से वहाँ के बच्चो को सीखने को नही मिल पा रहा हैं इसके लिए योग्य शिक्षक को पदस्थ किया जाए महाविद्यालय की निजी बिल्डिंग भी नही है 3 करोड़ नवीन बिल्डिंग के लिए राशि दी गई है है उसका का भी कोई पता नही जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन  दिया गया।जिसमे विद्यार्थी परिषद तलेन नगर इकाई के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट