महिला स्वास्थ्य कर्मी का पीछा करने वाले मनचले को पुलिस ने दबोचा‚ भेजता था आपत्तिजनक वीडियो

अलीम हाशमी की रिपोर्ट


चंदौली ।। सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मनचले को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उक्त मनचले ने सदर प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक महिला स्वास्थ्यकर्मी के कई महीनों से पीछे पड़ा था। ऐसे में महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को नगर के डाक बंगला रोड से दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी महिला से छेड़खानी का मुकदमा किया गया था।जानकारी के अनुसार सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि युवक कई महीनों से उसके वाट्सएप्प परआपत्तिजनक संदेश और वीडियो भेज रहा था। वहीं स्वास्थ्य केंद्र आने जाने के दौरान पीछा भी करता है। इसके अलावा कई बार उसके घर में घुसकर धमकी भी दे चुका है। जिसके चलते उसके परिवार के सदस्य भी डरे सहमें हुए है। महिला की शिकायत के बाद सदर कोतवाली पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस टीम ने आरोपी को डाक बंगला रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप से दबोच लिया। जिसकी पहचान सकलडीहा थाना क्षेत्र के शिवदासीपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के रूप में हुई। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया आरोपी काफी शातिर है। इसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल आरोपी का चालान करके जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट