शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर जुआर अड्डा शुरू एक जुआर राइटर्स सहित दो जुआरी गिरफ्तार

भिवंडी।।भिवंडी पुलिस परिमंडल -2 के विभिन्न पुलिस थाना परिसीमा अंर्तगत लगभग एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर मटका जुआर अड्डे अवैध रूप से शुरू है, यही नहीं, जहां दिहाडी मजदूरों का जमावड़ा रहता है वहां दो चार मटका जुआर की चिट्ठी लिखने वाले राइटर्स कोने कचोरे में बैठे दिखाई पड़ते है। शहर के धामणकर नाका, पदमानगर, कामतघर,खोखा कंपाउंड, बाबला कंपाउंड, भादवड़ नाका, जब्बार कंपाउंड, नागांव, आमपाडा, मैट्रो होटल, कांदा बाटाटा मार्केट, नझराना टाकीज, खाड़ीपार पुल, अजंठा कंपाउंड, नारपोली,भंडारी आदि जगहों पर बड़े बड़े जुआर अड्डे है। इन अड्डों पर दिन भर मजदूरों का जमावड़ा रहता है। हलाकि भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक रईस कासिम शेख ने पूर्व पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मुलाकात अवैध रूप से चल रहे जुआर अड्डों को बंद करने के लिए निवेदन पत्र देकर मांग किया था है। इसके आलावा इन जुआर अड्डों का मुद्दा विधान सभा सत्र में भी उठाया था। इसके बावजूद शहर में लगभग एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर मटका - सटका जुआर अड्डा अवैध रूप से चल रहे है।

भोईरवाडा पुलिस की टीम ने अंजठा कंपाउंड के एक गल्ली में अवैध रूप से चल रहे जुआर अड्डे पर छापेमारी कर जुआर की चिट्ठी लिख रहे एक राइटर्स व दो जुआरी को हिरासत में लिया है। बतादें की उक्त स्थान पर बहुत दिनों से जुआर अड्डा शुरू था। पुलिस के मुताबिक  इमरान अहमद अंसारी निवासी रोशन बाग, मटका जुआर अड्डे पर जुआर की चिट्ठी लिखता है। धामणकर नाका के अंजठा कंपाउंड के एक गल्ली में वाहिद कुतुबुद्दीन शेख व जहूर अहमद चाॅद मोमिन आदि मजदूरों को इकट्ठा कर मटका जुआ की चिट्ठी लिखते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है वही इसके पास से अंग तलाशी के दरमियान 1960 रूपये कीमत के जुआर साहित्य व नकद रूपये पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर प्रतिबंधक कायदा 1887 के कलम 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार ओ.सी. शिरसाठ कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट