सवा चार लाख रूपये की बिजली चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर रही है। वही पर बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध स्थानीय पुलिस थाना में फौजदारी के तहत मामला भी दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में कंपनी के सह. व्यवस्थापक पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि रोशन बाग के आजमी कंपलेक्स निवासी शफीक फारूख खान, जुवेदा फारूख खान ने अपने आर्थिक फायदे के लिए 21 अक्टूबर 2021 से 20 अक्टूबर 2022 तक घर नंबर 1060 के पांचवें मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 503 में टोरेंट पाॅवर के बार चेंबर से अवैध कनेक्शन कर 17,253 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 4, 23,488.52 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी प्रकरण में बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट