आजाद स्पोर्ट्स क्लब भदोही को हराकर जौनपुर बना चैंपियन

सुरियावां ।। क्षेत्र के महर्षि आजाद मैदान मेढ़ी में चल रहे तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट महाकुंभ में रविवार को फाइनल मैच मल्हनी से समाजवादी पार्टी के विधायक लकी यादव की टीम जौनपुर बनाम आजाद स्पोर्ट्स क्लब भदोही के बीच खेला गया, फाइनल मैच में आजाद स्पोर्ट्स के कैप्टन दुर्गाचरण शुक्ला ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए  जौनपुर की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों के मैच में नौ विकेट पर 193 रन बनाए,जिसमें जौनपुर के बल्लेबाज रवि सिंह ने 87 रनों की शानदार पारी खेली,यादवेंद्र सिंह ने 34,अभय यादव ने 18 रन बनाए, संग्राम व अमर चौधरी ने 13,13रनों का योगदान किया। आजाद स्पोर्ट्स के गेंदबाज गोविंदा यादव को तीन विकेट मिले। आकाश तिवारी व विकास यादव को दो दो विकेट प्राप्त हुए।

194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जवाब में खेलने उतरी आजाद स्पोर्ट्स की टीम पचीस ओवर में 8 विकेट की कीमत पर 140 रन ही बना पायी जिसमे सबसे ज्यादा संदीप सिंह 38,विकास यादव ने 37 व संजय ने बीस रनों का योगदान दिया।जौनपुर के गेंदबाज गुलाम निषाद को तीन विकेट मिले व रवि सिंह व दिव्य प्रकाश को दो दो सफलताए मिली।इस प्रकार जौनपुर की टीम ने आजाद स्पोर्ट्स क्लब को 53 रनों से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।

जौनपुर के कैप्टन  सपा विधायक लकी यादव को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता ट्राफी व एक लाख रुपये नगद प्रदान किया गया,उपविजेता टीम के कैप्टन दुर्गाचरण शुक्ला को ट्राफी व पचास हजार रुपए नगद दिया गया।टूर्नामेण्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को 11000 रूपये नगद ,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज को पाँच पांच हजार रुपए नगद इनाम दिया गया।मुख्य अतिथि महर्षि आजाद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाईचारा बढ़ता हैं।ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं।मेजा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने कहा कि खेल में हार व जीत होती रहती है।हारे हुए खिलाड़ियों को निराश नही होना चाहिये।

सांसद रमेश बिंद में महर्षि आजाद स्टेडियम में मंच निर्माण के लिए पाँच व विधायक विपुल दुबे ने मंच निर्माण के लिए पाँच लाख इक्यावन हजार रुपए देने की घोषणा की।

 इस मौके पर डीघ ब्लाक प्रमुख मनोज मिश्रा,अभोली ब्लाक प्रमुख अनीता बिंद, भाजपा नेता सुनील मिश्र,समाजसेवी विनय चौरसिया,पूर्व चेयरमैन नन्दलाल गुप्ता,आशीष सिंह,गौरीशंकर मिश्रा,भानु मौर्या,समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,सचिव अमर बहादुर सिंह,राजमणि पांडेय विजयशंकर राय,जमींदार बिंद,जेपी सिंह,राजकुमार सरोज,राकेश  यादव,शशी यादव,दिनेश यादव ,विपिन राय ,मनोज राय ,श्याम यादव,प्रमेन्द्र गौतम,मुन्ना दूबे, बहुत से लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट