
समाज में भय उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: क्षेत्राधिकारी
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 16, 2023
- 155 views
क्षेत्राधिकारी ने पुलिस फोर्स के साथ किया गश्त
शाहगंज ।। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने सरपतहां के थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह के साथ थाना क्षेत्र के रुधौली चौराहे पर पुलिस फोर्स के साथ मार्च किया।सीओ ने समाज में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वाले तत्वों को आगाह करते हुए कहा कि पुलिस ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटेगी।उन्होंने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त और अशांति का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों को खुली चेतावनी दी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून के खिलाफ कार्य करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन- प्रशासन की मंशा के अनुरूप समाज में भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। क्षेत्राधिकारी ने पुलिस चौकी सराय मोहिउद्दीनपुर सहित क्षेत्र के विभिन्न चौराहों व स्थानों पर ब्रीफिंग की।
रिपोर्टर