
गोदामों में सेंधमारी, लाखों की चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 12, 2025
- 283 views
भिवंडी में दो कंपनियों को बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी
भिवंडी। भिवंडी के औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सरवली एमआईडीसी स्थित दो कंपनियों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना सरवली एमआईडीसी स्थित सपना कंपाउंड, मैक्सल हिट एक्सचेंजर प्रा. लिमिटेड कंपनी के गोदाम में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। कंपनी के सुपरवाइजर अहमद गुलाब शेख ने कोंनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है शिकायत के अनुसार, 1 फरवरी की सुबह 8 बजे से 10 फरवरी की रात 10 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कॉपर हाइड पाइप, कॉपर यू बेंड, पैकिंग रोल और बॉक्स पैकेजिंग सहित कुल ₹14,25,104 के सामान पर हाथ साफ कर दिया। दूसरी घटना किलकन इंजीनियरिंग लिमिटेड, न्यू टेक्ससाईल कंपनी में भी इसी तरह की चोरी की वारदात सामने आई है। कंपनी के कर्मचारी गणेश भारंबे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, 10 फरवरी की सुबह 6:30 बजे से रात 10:30 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने गोदाम का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और स्टील एंगल व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत 20500 रुपये आंकी जा रही है। कोंनगांव पुलिस ने दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की संभावना जताई जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से उद्योगपति और व्यापारी दहशत में हैं।
रिपोर्टर