मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना बिहार के चैनपुर मेढ़ पंचायत डीहा गांव में दिख रहा फ्लाप

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट


चैनपुर( कैमूर) ।। मेढ़ पंचायत के डीहा गांव वार्ड नंबर 1, 2,3 में पानी का हाहाकार मचा हुआ है लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पीएचडी विभाग के द्वारा नल जल बनाया गया है।यह मुख्यमंत्री का महत्त्वाकांक्षी  योजना  जो को कैमूर के अधिकारी केवल कागजों में पूरा कर लिया गया है लेकिन धरातल इसका डीहा गांव बेजोड़ विरोध कर रहे है। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है  पर लोगो का मानना है।की टंकी लगने के बाद दो या तीन दिन ही पानी दे पाता बाकी तो खराब ही रहता है। सुधबीध  2 दिन भी पानी नहीं पिला सकता  है

 पूर्व मुखिया प्रत्यासी धर्मेंद्र यादव के द्वारा बताया गया की यहां मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के द्वारा पानी टंकी ढाई 3 साल से लगाया गया है और लोग पानी पीने के लिए तरस रहे हैं यहां पहाड़ के तलहटी में एक डीहा गांव है जहां काफी गरीब गुरबा लोग जीवन यापन करते हैं लेकिन पानी पीने के लिए कोई साधन नहीं है यहां हर कोई बोरिंग करा भी नहीं सकता है लोगो ने बताएं कि यहां 200 से ढाई सौ फीट के नीचे पानी मिलता है और जो यह टंकी है सही ढंग से पानी कभी नहीं दिया है इसका शिकायत पीएचडी के ठेकेदार संजय जायसवाल से शिकायत करते हैं तो किसी किसी दिन आकर  ठीक कर देते है लेकिन यह टंकी  एक-दो दिन उनके बनाने के बाद चलता है और फिर पुनः उसी तरह बिगड़ जाता है वहा के लोगो ने  सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस इस स्थिति में टंकी को बहुत जल्द बनाया जाए ताकि लोगों का प्यास बुझ सके इसी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान भी आते हैं लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी सुनने का नाम नहीं ले रहे हैं

यही आरोप पानी टंकी के ऑपरेटर रामप्रवेश बिंद द्वारा बताया गया कि गांव के लोग जो बात कह रहे हैं वह बिल्कुल सही है टंकी एक-दो दिन बनता है  तो कभी मोटर खराब कभी स्टार्टर खराब कभी पानी नहीं देता है गांव के लोगों का जो आरोप है जायज़ है।वहा अस्थल पे पूर्व मुखिया प्रत्यासी धर्मेन्द्र यादव वार्ड नंबर 1 के शिवपरसन बिंद वार्ड नंबर 2 रामायण गुप्ता और वार्ड नंबर 3 के भुलई पासवान,बालचंद बिंद,गोबिंद चौहान

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट