चैनपुर में मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन एक निर्मित और एक अर्ध्यनिर्मित हथियार के साथ कई हथियार बनाने वाला समान बरामद,के साथ बाप गिरफ्तार

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट


कैमूर ।। चैनपुर से बड़ी खबर आ रही है जहाँ मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है,पुलिस ने भोले राजभर को हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया जबकि उसका बेटा पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया,पुलिस को एक निर्मित हथियार और एक अर्ध्यनिर्मित हथियार बरामद किया साथ ही भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला छेनी हथौड़ा सहित कई समान बरामद हुआ,साथ ही दो चोरी के बाइक भी बरामद हुआ जिससे हथियार बनाने के बाद बाइक से भोले राजभर का बेटा सप्लाई करता था,मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गाँव का है,पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धरहरा गाँव में दो चोरी की बाइक रखा हुआ है उसी घर में हथियार भी बनाया जा रहा है फिर क्या था पुलिस पहुँच कर मिनी गन फैक्ट्री का आज उद्भेदन कर एक को गिरफ्तार कर लिया,यह दूसरी बार है जब भोले राजभर को हथियार बनाने मामले में गिरफ्तारी हुई है ,इससे पहले भी हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुका है।

कहा हुई मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

चैनपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गाँव में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक घर मे हथियार बनाया जाता है फिर बिहार के साथ यूपी में सप्लाई होती थी,पास में कैमूर पहाड़ी और जिले से सटे यूपी राज्य का बॉर्डर इलाका है जहाँ हथियार आसानी से सप्लाई किया जाता है,आरोपी के घर से निर्मित और अर्ध्यनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने वाला भारी मात्रा में समान बरामद हुआ साथ ही दो चोरी की बाइक बरामद हुई।

क्या बोले चैनपुर थानाध्यक्ष

संजय कुमार पासी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि धरहरा गांव में दो चोरी की बाइक है जिसपर पुलिस ने छापेमारी करने गई तो मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन हुआ एक निर्मित और एक अर्ध्यनिर्मित हथियार बरामद किया साथ ही हथियार बनाने वाला भारी मात्रा में समान बरामद हुआ जब कि दो चोरी के बाइक भी बरामद हुआ,भोले राजभर हथियार बनाने हुए गिरफ्तार किया गया जब कि उसका बेटा फरार है,यह दूसरी बार है जब भोले राजभर को हथियार बनाने में गिरफ्तार किया गया आगे की कार्रवाई करते आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट