जनपद प्रतापगढ़ बना अपराध का गढ़ भूमाफिया पर नहीं हो पा रहा कोई अधिकारियों का असर

प्रतापगढ़ ।। जहां एक तरफ सीएम योगी भू माफिया पर शिकंजा कस रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा तहसील के जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कानुपुर का पूरा मामला एक बार फिर प्रकाश में आया जनपद प्रतापगढ़ जहां भू माफियाओं का वर्चस्व बड़ा हुआ है गरीब असहाय की जमीन पर अवैध कब्जा करके वह अपनी जमीन समझते हैं जब न्याय के लिए गरीब व्यक्ति राजस्व विभाग लेखपाल के पास गया तो लेखपाल ने रामबाबू यादव को बताया कि आपकी दूसरी पार्टी ने राजस्व विभाग और थाने पर पैसा देकर यह काम करवाया है हम उसमें कुछ नहीं कर सकते। और आपको जहां भी जाना हो आप जाओ उसके बाद श्याम बाबू थाना जेठवारा गए जहां पर पीड़िता की थाने में कोई सुनवाई नहीं की। अभी हाल में ही ग्राम सभा कानूपुर के श्याम बाबू यादव की जमीन पर राम सजीवन यादव शिव शंकर यादव जो कि एक खुद पुलिसकर्मी है रामखेलावन यादव देवता दीन यादव या भूमाफिया का काम कर रहे हैं और श्याम बाबू यादव की जमीन व घर पर अवैध कब्जा कर रहे हैं रंगदारी मांग रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं और वहीं पर लेखपाल के चौका देने वाली वीडियो भी पीड़िता पार्टी ने दिया मीडिया को और कहा की लेखपाल अपने जुबान शे सब बया कर रहे है पीड़िता का कहना है शासन-प्रशासन इस वीडियो पर जरूर संज्ञान दें और हमें न्याय दिलाएं*




रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट