पन्द्रह लाख की अवैध देशी शराब बरामद, सुरियावां पुलिस व आबकारी विभाग को मिली सफलता

सुरियावां ।। जनपद में शराब माफियाओ पर अंकुश लगाने के लिए एस पी के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरियावां पुलिस व आबकारी विभाग ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के गुआली गांव में  छापा मार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया ।

पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक प्रकाश पांडेय ने सुरियावां थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुआली से मुखबीर की सूचना पर थाना सुरियावां प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक पवन कुमार मिश्र,आबकारी निरीक्षक अमित कुमार दूबे की टीम ने  पांच सौ छिहत्तर पेटी व गैलन में चालीस लीटर अवैध शराब व 221 खाली शीशी मय ढक्कन व एक झोले में तीन कीलोग्राम यूरिया के साथ बरामद किया गया है ,अवैध शराब की कीमत लगभग पन्द्रह लाख रुपये आंकी जा रही हैं,

 पुलिस विभाग व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मतेथू निवासी शशी नारायण पाठक उर्फ गुड्डू पाठक नामक एक आरोपित को गिरफ्त युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी ,उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव ,कांस्टेबल गोविंद झा, कांस्टेबल राजकुमार, राजेंद्र राम ,कांस्टेबल राजेश कुशवाहा ,राम अभिलाख आदि शामिल रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट