अग्निशमन कर्मियों द्वारा यज्ञ स्थल पर पहुंचकर अग्नि नियंत्रण हेतु दिया गया दिशा निर्देश

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत नेवरास पंचायत के कहुआ गांव में हो रहे ग्यारह कुण्डीय नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ स्थल पर पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों के द्वारा, अग्नि नियंत्रण हेतु दिया गया दिशा निर्देश। आपको बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के कहुआ गांव में श्री राम जानकी मंदिर समिति के प्रबंधक देवरहा बाबा के प्रशिष्य रामदास जी महाराज के तत्वाधान में ग्यारह कुण्डीय नौ दिवसीय राम महायज्ञ का आयोजन किया गया है, यज्ञ प्रारंभ है। जिस क्रम में मोहनियां अग्निशमन विभाग कुदरा थाना अंतर्गत कार्यरत अग्निशमन फाइटर मनोज कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों द्वारा, यज्ञ स्थल पर पहुंचकर अग्नि से सुरक्षा पर नियंत्रण हेतु दिशा निर्देश दिया गया। उनके द्वारा यज्ञ समिति के सदस्यों के साथ यज्ञ पंडाल रसोईघर यज्ञ मंडप इत्यादि का मुआयना कर जगह-जगह बालू व पानी से भरे ड्रम रखवाया गया। साथ ही रिफ्लेट पंपलेट बांटते हुए आग पर काबू पाने हेतु अन्य उपाय बताया गया। जहां यज्ञ समिति के दर्जनों सदस्यों के साथ ही हजारों पुरुष व महिला भक्त उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट