पर्यावरण प्रदूषण से संपूर्ण सृष्टि को खतरा: डा. सत्य प्रकाश सिंह

स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश


सुईथाकला ।। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विशेष शिविर के तीसरे दिन 12 मार्च को प्रार्थना, एनएसएस गीत ,योग तथा व्यायाम किया।तत्पश्चात परियोजना कार्य अंतर्गत श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में वृक्षारोपण किया। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, गांव की बस्तियों में पर्यावरण व जल संरक्षण जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस को जागरूक किया।बौद्धिक कार्यक्रम अंतर्गतबतौर मुख्य अतिथि के रूप में  बोलते हुए डॉ.सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज कोणार्क के सूर्य मंदिर से लिया गया है। मध्य में स्थित चक्र सदैव जीवन में अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है ।लाल रंग सदैव तत्पर रहने तथा नीला रंग संपूर्ण ब्रहमांड को आच्छादित करने का  प्रतीक है। बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य स्वार्थ के वशीभूत होकर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहा है।सृष्टि का अस्तित्व तभी कायम हो सकता है जब हर कोई डॉ. सुंदरलाल बहुगुणा  के चिपको आंदोलन को और अधिक तेज करते हुए इसे अभियान का रूप देगा । वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.इंद्र बहादुर सिंह ने संचालन  करते हुए जल संरक्षण के महत्व और भविष्य में पानी की कमी से आने वाली दूरगामी समस्याओं पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है इसलिए सृष्टि के कल्याण के लिए जल का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए  बल्कि संरक्षण के लिए आवश्यक यत्न करने चाहिए।वृक्षारोपण करके पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आलोक प्रताप सिंह विशेन ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट