श्रेष्ठ नागरिक ही कर सकता है सभ्य समाज का निर्माण:डा.अविनाश वर्मा
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Mar 14, 2023
- 159 views
स्वयंसेवकों ने निकाली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रैली, महिला सशक्तिकरण के लिए किया जागरूक
सुईथाकला ।। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन प्रातः काल शिविरार्थियों ने शिविर स्थल की साफ-सफाई की । इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ । सभी शिविरार्थियों ने प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, लक्ष्य गीत के साथ योग व्यायाम किया । इसके बाद ' बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' रैली निकालकर अभिगृहीत दलित बस्ती, जमौली एवं आसपास के ग्राम वासियों को जागरूक किया । इस रैली को हरी झंडी दिखाकर प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह ने गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया । रैली के बाद शिविरार्थियों ने भोजन एवं विश्राम किया। शिविर के दूसरे सत्र में बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
बौद्धिक सत्र का शुभारंभ डॉ अविनाश वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान, गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना स्वयंसेविका गरिमा सिंह तथा स्वागत गीत शिवानी पांडे तथा गरिमा सिंह एवं शालू ने तथा राष्ट्र गीत गरिमा सिंह ने प्रस्तुत किया । भक्ति गीत एवं ' बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' पर अपने विचार अंतिमा तिवारी ने प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डॉ अविनाश वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लोगों में 8 तीलियों का आशय समझाते हुए बताया कि आठ तीलियां आठों पहर अर्थात 24 घंटे सेवा भाव को बताती हैं। सेवा के संदर्भ में यह बताया कि जो सदैव दूसरों का हित सोचता है वही देवत्व प्राप्त करता है तथा एक अच्छा नागरिक, अच्छा समाज और समुन्नत राष्ट्र का निर्माण करता है । शिविरार्थियों ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के संदर्भ में अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ इंद्र बहादुर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ आलोक प्रताप सिंह विशेन ने किया ।
रिपोर्टर