3 हजार रुपये के इनामी फरार आरोपी को तलेन पुलिस ने किया गिरफ्तार

तलेन ।। जिले मे पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के द्वारा फरार आरोपियों की तलाश के लिए चलाये जा रहे  अभियान के दौरान थाना तलेन की पुलिस टीम द्वारा थाना तलेन के अप. क्र. 266/21 धारा – 306 भादवि, इजाफा धारा – 174(क), 498ए, 201 भादवि मे 02 साल फरार चल रहे 03 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की ।

रविवार को विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर थाना तलेन की पुलिस टीम थाना तलेन के अप. क्र. 266/21 धारा - 306 भादवि, इजाफा धारा – 174(क), 498ए, 201 भादवि मे फरार चल रहे 03 हजार रुपये के इनामी आरोपी लखन मोगिया निवासी ग्राम बुडनपुर, थाना तलेन की तलाश मे देवास पहुंची कि विश्वनीय मुखबिर द्वारा बताया कि उक्त आरोपी लखन मोगिया देवास मे नाहर दरवाजा के पास चाय की गुमठी पर खडा है, बाद रवाना होकर नाहर दरवाजा के पास जाकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति चाय की गुमठी पर खडा दिखा जिसको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लखन मोगिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम बुडनपुर का होना बताया । जिससे उक्त अपराध मे पूछताछ करने आरोपी लखन मोगिया के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी लखन को विधिवत समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई । बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर मुकाती, प्रआर.89 जवसिंह ,आर. 1028 राहुल लोधी, आर. 1055 राजेन्द्र कटारिया, सैनिक 60 लालसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट