नव जागृति पदयात्रा पहुंची नगर तलेंन नागरिकों विद्यार्थियों शिक्षकों से किया संवाद

तलेन ।। नव जागृति मंच के तत्वधान में 18 मार्च को   राजगढ़ जिले के तहसील पचोर के सुल्तानिया से आरंभ हुई नव जागृति पदयात्रा  चौथे दिन मंगलवार को नगर तलेन पहुंची। इस यात्रा का नगर वासियों द्वारा  भव्य स्वागत किया गया। यात्रा संयोजकों , द्वारा नगर बस स्टैंड स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया यात्रा संयोजक मनीष  विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में कहा अगर किसी देश को सफल होना है अगर किसी के शासन को सफल करना है। तो उसके लिए आवश्यक है हम विधि को जाने । हमारी केंद्र सरकार  हमारी राज्य सरकार कई  कानून बनाती है कई नियम बनाती है लेकिन हम जनता तक नहीं पहुंचा पाते इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनके संवैधानिक व विधिक अधिकारों व कर्तव्यों  से अवगत कराना है वहीं संस्कार कन्वेंट स्कूल  तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंचकर विद्यार्थियों ने शिक्षकों अधिकारों और कर्तव्यों  तथा पर्यावरण को लेकर संवाद भी किया  इस नव जागृति पदयात्रा में सुरेश सक्सेना, राकेश पांडे, करण शर्मा, मुकेश जलोदिया संयोजक के रूप में शामिल रहे हैं।

इस यात्रा का समापन 31 मार्च को राजगढ़ में होगा। इस मौके पर नगर के नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, प्रमोद सिंह पवार, चंदर सिंह यादव, संजय भट्टर , संतोष यादव, राधेश्याम यादव, मनोज यादव वकील, बालकृष्ण यादव,ओम यादव, राम कृष्ण यादव, सतीश यादव,मुकेश चंदेल,लखन, यादव, बादल यादव सतनारायण यादव ,धन सिंह यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट