स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने चीफ सेक्रेटरी से मांगा रिपोर्ट

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में डाक्टरों की लापरवाही हाइड्रोसील का ऑपरेशन की जगह नसबंदी कर दी गई,संबंधित मामले में मानवाधिकार संगठन सीडब्ल्यू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में भेजकर दोषी डॉक्टरों के ऊपर कठोरतम कार्रवाई करने एवं पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने की अनुरोध पर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने चीफ सेक्रेटरी बिहार सरकार एवं सेक्रेटरी स्वास्थ्य व परिवार कल्याण पटना बिहार से रिपोर्ट तलब किया है। पूरा मामला चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां जगरिया गांव के अविवाहित युवक मनका यादव का, चिकित्सकों द्वारा बड़ी लापरवाही से हाइड्रोसील की ऑपरेशन करने की बजाय उसकी नसबंदी कर दी गई। बतादें कि मनका यादव चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने पहुंचा। लेकिन लापरवाह चिकित्सकों ने हाइड्रोसील की जगह नसबंदी कर दी। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते आयेदिन  मरीजों की जाने का रही है, तो कही पर हाइड्रो सील की अपरेशन की जगह नसबंदी कर दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में भेजकर, दोषी डॉक्टरो के ऊपर कठोरतम कार्यवाई करने एवं पीड़ित को उचित मुवाजा दिलाने के लिए अनुरोध किया था। आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चीफ सेक्रेटरी बिहार सरकार और सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग पटना से चार सप्ताह में रिपोर्ट तलब किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट