टाटा नेक्सन कार से 115 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त,तस्कर फरार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 11, 2023
- 156 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर- जिला के मोहनियां थाना प्रशासन एवं एएलटीएफ टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के समीप से टाटा नेक्सन गाड़ी सहित 115.2 लीटर विदेशी शराब को किया गया जप्त तस्कर फरार।थानाध्यक्ष ललन कुमार से मिली जानकारी के अनुसार सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि एक कार से शराब ले जायी जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के साथ तुलसीपुर गांव के समीप में छापेमारी की गई। तस्कर द्वारा प्रशासन की गाड़ी देखते ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी क्रमांक यूपी 65 इ आर 96 97 को जब जांच किया गया तो गाड़ी के अंदर से ऑफिसर चॉइस 180 एमएल 640 टेट्रा पैक बरामद किया गया।शराब की कुल मात्रा 115.200 लीटर है।अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।
रिपोर्टर