
बाबा साहेब अंबेडकर जी राष्ट्र के प्रेरणाश्रोत- संदीप प्रजापति
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Apr 14, 2023
- 175 views
चंदवक, जौनपुर ।। स्थानीय क्षेत्र के चंदवक बाजार में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का जयंती कार्यक्रम मनाया गया। टीम हिंदू युवा वाहिनी डोभी के निवर्तमान ब्लॉक मीडिया प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता संदीप प्रजापति ने बाबा साहब को माल्यार्पण कर भावपूर्ण नमन किया। अपने विचारों कों विस्तारपूर्वक रखते हुए संदीप प्रजापति ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश के संविधान के शिल्पी और न्याय के प्रणेता बाबा साहेब राष्ट्र के प्रेरणाश्रोत हैं, अमर हैं। उन्होंने सभी से संविधान की गरिमा को बनाए रखने हेतु अपील किया। उक्त अवसर पर बबलू पाल,देवी प्रसाद पाल, पंकज निषाद,लालबहादुर,रविशंकर ,रोहित सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर