क्षेत्र पंचायत सदस्य के पिता के निधन पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने शोक संतप्त परिजनों को बंधाया ढांढस

सुईथाकला। विकासखंड क्षेत्र के रहिमापुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य सूर्यभान यादव के पिता स्व.जगन्नाथ यादव के निधन पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं  एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय ऊंचगांव जौनपुर के प्रबंधक डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने घर पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस असहनीय कष्ट को बर्दाश्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने बीडीसी के पिता के निधन को पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत दुखद घटना बताया। उन्होंने कहा कि  वह एक भले इंसान ,ईमानदार, सीधे और सरल व्यक्तित्व के साथ-साथ व्यवहार कुशल भी थे। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा के भाई बृजेश वर्मा, संतोष यादव,उमा शंकर पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट