दुकान के कब्जा को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, चला चाकू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 02, 2023
- 228 views
भिवंडी।। दुकान के मालिकाना हक़ को लेकर दो पक्षों में जलकर मारपीट तथा चालूबाजी होने की घटना सरदार प्लाजा के दूसरे मंजिल पर घटित हुई है। शहर पुलिस ने जैतून पुरा कोटर गेट निवासी अफान वकार अहमद मोमिन की शिकायत पर चार लोगों के नामजद मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सरदार प्लाजा के दूसरे मंजिल पर स्थित गाला क्रमांक 11 में कल शाम चार बजे के दरमियान नदीम मोमिन,वकास मोमिन, सुफियान पटेल आदि दुआ कर रहे थे। इस दरमियान फतील मोमिन, मुसन्ना मोमिन, वसीम शेख, हबीबर मोमिन मिलकर दुआ कर रहे लोगों को दुकान से बाहर जाने के लिए कहा और गाली गलौज करने लगे। इसके बाद अफान वकार मोमिन ने कहा की गाली क्यों दे रहे है यह दुकान हम अपने काका नदीम मोमिन से बिक्री में खरीदा है।फतील मोमिन ने कहा कि तु बहुत शहाना समझता है तुझे अभी दिखाता हूं, इस प्रकार की धमकी देते हुए चाकू से हमला कर दिया और बाकी लोगों ने लकड़ी के डंडे, लोहे के राड से हमला किया और धमकी दी कोई बीच बचाव में आया तो काट डालूगा। भिवंडी शहर पुलिस ने फतील मोमिन, मुसन्ना मोमिन, वसीम शेख, हबीबर मोमिन के विरूद्ध भादंवि की धारा 307,452,323,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर