महिला डेस्क परामर्श से पति-पत्नी में हुआ सुलह

तलेन ।। थाना तलेन में आवेदिका धापू बाई पति दिलीप जाति मालवीय उम्र  24 साल निवासी महुआ हाल धुआं खेड़ी थाना तलेन व दिलीप पिता बद्रीलाल मालवीय उम्र 27 साल निवासी महुआ थाना  बोड़ा जो अपने पति से करीबन 8 माह से विवाद के  कारण अपने मायके रह रही थी गुरुवार को दोनों पक्षों को बुलाकर महिला डेस्क में समझाइश देकर साथ में रहने के लिए दोनों सहमत हुए इनका समझौता करा कर रवाना किया जिसमें थाना प्रभारी प्रधान आरक्षक 374 धीरज देवड़ा व महिला डेस्क  प्रभारी आरक्षक 219 मीनू शर्मा द्वारा काउंसलिंग कराई गई

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट