देशी कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी के भोईरवाडा पुलिस ने अमीना कंपाउंड के सुप्रीम होटल के पास से दो युवको की अंग तालशी के दरमियान एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलत प्राप्त की है। भोईरवाडा पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अंकुश बांगर को गुप्त जानकारी मिली थी कि धामणकर स्थित आमीना कंपाउंड के सुप्रीम होटल के पास कुछ लोग देशी कट्टा व कारतूस के साथ आऐ हुए है। जिसकी जानकारी मिलने पर अमीना कंपाउंड, सुप्रीम होटल के पास पुलिस उप निरीक्षक सुरेश घुगे व उनकी टीम ने जाल बिछाकर इसी परिसर के घर नंबर 08, नजराना बिल्डिंग के पहले मंजिल पर रहने वाले जावेद असफनदियार खान (44) तथा दर्गा रोड़, हंडी कंपाउंड में रहने वाले मोहम्मद सलामत मोशा शेख (33) की अंग तलाशी के दरमियान एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। भोईरवाडा पुलिस ने पुलिस सिपाही विजय शंकर कुभांर की शिकायत पर दोनों के खिलाफ भारतीय हथियार कायदा कलम 3,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1),135 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की पुलिस उप निरीक्षक सुरेश घुगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट