कार्यपालक अधिकारी के विरूद्ध वार्ड पार्षद एवं जनता ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

प्रखंड संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा ।। नगर पंचायत कुदरा कार्यालय में कार्यपालक अधिकारी के विरुद्ध वार्ड पार्षद एवं वार्ड वासियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत में पानी, नाली के साथ ही स्ट्रीट लाइट इत्यादि की समय से समुचित व्यवस्था ना होने के विरुद्ध, नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों के साथ ही वार्ड वासियों द्वारा, हाथों में तख्तियां लेते हुए कार्यपालक अधिकारी के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया गया। प्रदर्शन में सम्मिलित लोगों का आरोप है कि कार्यपालक अधिकारी मनमानी रवैया अपना रहे हैं। पूर्व के बैठक में जिन विषयों को पूर्ण करने हेतु आश्वासन दिया गया था, उसपर अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया। इतना ही नहीं इस तपती धूप में बेतहाशा बढ़ रही गर्मियों में भी वार्ड वासियों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिससे कि वार्ड वासी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। आगे उनके द्वारा यह कहा गया कि अगली बैठक 23 मई को होने वाली है, यदि तब तक वार्ड वासियों के लिए पेयजल का समुचित व्यवस्था नहीं होता है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए विवश होंगे। उक्त प्रदर्शन में सुरेंद्र कुमार वार्ड नंबर 14, अरुण कुमार पाल वार्ड नंबर 1, विशाल कुमार वार्ड नंबर 10, के साथ ही अन्य भागों के वार्ड एवं वार्ड प्रतिनिधियों वार्ड वासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट